सिंगर समर गिरफ्तार, आकांक्षा की हत्या का आरोप
गाज़ियाबाद भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में फरार चल रहे सिंगर समर सिंह को गाजियाबाद में हिरासत में लिया गया है। समर के साथ उसका भाई भी खुदकुशी के मामले में आरोपी है। उसके खिलाफ पुलिस की तरफ से लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गायक समर सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। नंदग्राम थाना इलाके में राज नगर एक्सटेंशन इलाके से समर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अब क्राइम ब्रांच की टीम उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाएगी। मामले के दूसरे आरोपी संजय सिंह की तलाश जारी है।
समर सिंह गाजियाबाद के नंदग्राम थाना इलाके के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी में छिपा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और उत्तराखंड में लगातार ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था।