ये पार्क है जनाब, तलैया नहीं...

ये पार्क है जनाब, तलैया नहीं...
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। ये बसंत विहार का सांवरिया पार्क है, फोटो में तो आपको तलैया लग रहा होगा लेकिन असल में ये पार्क ही है। बरसात के दौरान इस पार्क का अक्सर ये ही हाल हो जाता है। पार्क भी बेचारा क्या करे, जब जिम्मेदार ही इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो ये हाल तो होना ही है। इस पार्क में 17 अगस्त 2020 को ओपन जिम का उद्घाटन सुभाषचंद बहेडिय़ा, शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी और तत्कालीन सभापति मंजू चेचाणी ने किया था। इसके बाद यहां कई लोग कसरत करने आने लगे लेकिन समय के साथ ही जिम्मेदारों ने पार्क और ओपन जिम की सारसंभाल पर ध्यान नहीं दिया जिससे यहां अव्यवस्थाएं पसरने लगी। अब तो हाल ये है कि बरसात आने पर पार्क, पार्क कम और तलैया ज्यादा नजर आता है। ऐसे में लोगों की आवाजाही भी बंद हो गई है। कई उपकरण या तो चोरी हो गए या जंग खाकर बेकार पड़े हैं। वैसे तो पार्क के रखरखाव का जिम्मा नगर परिषद का है लेकिन जिम्मेदार इस ओर मुंह मोड़े हैं। ऐसे में लोगों को पार्क की देखरेख से अनजान नगर परिषद के प्रति आक्रोश है। कमोबेश ये ही हाल मिर्च मंडी श्मशान घाट के बाहर का है। यहां भी बरसात का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि कई बार समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद को लिखित में शिकायत दे चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है। कुछ ऐसे ही हाल शास्त्रीनगर डी सेक्टर के हैं जहां सफाई व्यवस्था माकूल नहीं होने से नाले-नालियां जाम हैं और सडक़ों पर पानी का भराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां भी लोगों में नगर परिषद प्रशासन के प्रति आक्रोश है।
 

Next Story