मोबाइल चला रही बहन की गोली मार हत्या, फरार हुआ भाई

मोबाइल चला रही बहन की गोली मार हत्या, फरार हुआ भाई
X

यूपी।  सहारनपुर में बहन का मोबाइल चलाना भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने उसकी हत्या कर डाली. इसके बाद मौके से फरार हो गया. मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है. मामला देहात क्षेत्र के शेखपुरा कदीम का है. यहां 18 साल की मुस्कान अपने परिवार के साथ रहती थी.

रविवार को मुस्कान अपने भाई और मां के साथ घर पर थी. वह मोबाइल चला रही थी जिसे लेकर भाई आदित्य ने उसे डांटा. दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ी कि आदित्य ने जेब से पिस्टल निकाली और मुस्कान के सिर पर गोली मार दी. फिर वहां से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर मां दौड़ती हुई उस कमरे में पहुंची जहां मुस्कान थी. देखा कि वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई है.

Next Story