ईंट-भट्ठा की दीवार गिरने से छह की मौत, दो गंभीर

ईंट-भट्ठा की दीवार गिरने से छह की मौत, दो गंभीर
X

रुड़की। उत्तराखंड में रुड़की के लहबोली गांव में ईंट-भट्ठा की दीवार गिरने से छह श्रमिकों की मौत हो गई। इसके अलावा दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मरने वालों में तीन श्रमिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। 

हादसा उस वक्त हुआ, जब श्रमिक भट्ठे के अंदर ईंटों की भराई (ईंट को पकाने के लिए लगाना) कर रहे थे। सानवी ईंट-भट्ठा में मंगलवार सुबह 12 से अधिक श्रमिक ईंटों की भराई कर रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े छह बजे मुकुल निवासी ग्राम उदलहेड़ी (मंगलौर) समेत आठ श्रमिक घोड़ा-बुग्गी में कच्ची ईंटें लेकर भट्ठे के अंदर जाने लगे। 

इसी बीच भट्ठे की एक दीवार का करीब 25 फीट हिस्सा भरभराकर गिर गया, जिसके मलबे में घोड़ा-बुग्गी और श्रमिक दब गए। चीख-पुकार सुनकर भट्ठे में मौजूद अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे और हाथ से मलबा हटाना शुरू किया। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। 

कुछ ही देर में मंगलौर कोतवाली व आसपास के थानों से पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। मलबा हटाने के लिए पोकलेन मशीन बुलाई गई। इस बीच जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल भी पहुंच गए। 

Next Story