24 घंटे में कोरोना की वजह से छह मौतें, 702 नए मामले आए; कुल सक्रिय केस 4097
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 702 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश सक्रिय केस की कुल संख्या में मामूली इजाफा देखा गया है। बीते दिन से सक्रिय केस बढ़कर 4,097 तक पहुंच गए हैं। इससे पहले देश में 22 दिसंबर को कोरोना के 752 मामले रिकॉर्ड किए गए थे।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में छह मौतें हुई हैं, जिनमें दो महाराष्ट्र और एक-एक दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई। इसके साथ जनवरी 2020 के बाद से भारत में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4,50,10,944 तक पहुंच गई है। इसके अलावा देश में अब तक कोरोना की वजह से 5,33,346 लोगों की जान चुकी है।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है, जो ओमिक्रॉन का एक उप-संस्करण है। बताया गया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए तीन नमूनों में से एक जेएन.1 है और दो ओमिक्रॉन हैं।