एक महिला सहित छह मिले कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 28
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 2:39 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। कोरोना संक्रमण के 6 नये मामले बुधवार को और सामने आये हैं। इनमें एक महिला शामिल हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी 28 तक पहुंच गई है।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉक्टर घनश्याम चावला ने बीएचएन को बताया कि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 6 नये केस मिले हैं। इनमें जहाजपुर का साठ साल का बुजुर्ग, सुवाणा के 25 व 30 साल के दो युवक, 38 साल की महिला, काशीपुरी व चंद्रशेखर आजाद नगर के 35 व 33 साल के दो युवक शामिल हैं। डॉक्टर चावला ने बताया कि भीलवाड़ा में एक्टिव केस की संख्या 28 तक पहुंच गई है।
Next Story