शादी से घर लौट रहे थे युवकों की गाड़ी पलटने से छह मौत
X
By - Bhilwara Halchal |31 March 2023 11:41 AM IST
हिसार में आदमपुर-अग्रोहा रोड पर गुरुवार देर रात को नीम अड्डा के पास गाड़ी पलटने से 6 युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अग्रोहा मेडीकल अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक देर रात शादी से घर लौट रहे थे। वहीं बताया जा रहा है कि सभी युवक आदमपुर खंड के गांव किशनगढ खारा, बरवाला के निवासी बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शादी समारोह में आदमपुर में उत्सव गार्डन में भाग लेने के लिए आए थे। सभी लोग कार में सवार हो कर घर वापस लौट रहे थे तो अग्रोहा रोड पर कार दुघर्टना ग्रस्त हो गई। जिसमें सवार सागर, शोभित, अरविद, अभिनव, दीपक, अशोक की मौत हो गई, जबकि राजस्थान निवासी भूनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडीकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल आदमपुर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
Next Story