स्लीपर बस पलटी, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में गोवा से मुंबई जा रही प्राइवेट बस के पलटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बस में 25 यात्री सवार थे।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार तड़के कोल्हापुर शहर के पास एक निजी स्लीपर बस के पलट जाने से पुणे में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। हादसा पुणे से लगभग 240 किलोमीटर दूर स्थित कोल्हापुर शहर के बाहरी इलाके में राधानगरी रोड पर पुईखडी के पास देर रात करीब सवा दो बजे हुआ। वीआरएल कंपनी की प्राइवेट स्लीपर बस लगभग 25 यात्रियों को लेकर गोवा से मुंबई आ रही थी।
अधिकारी ने कहा, कोल्हापुर-राधानगरी रोड पर पुईखडी के पास जब बस चालक ने वाहन को मोड़ने की कोशिश की तो वह पलट गई। इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। बाद में क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया और रास्ते से हटाया गया।
अधिकारी ने कहा, "एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि नौ अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों का फिलहाल कोल्हापुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।" इस हादसे में नीलू गौतम (उम्र 43), रिधिमा गौतम (उम्र 17) और सार्थक गौतम (उम्र 13) की मौत हुई हैं। सभी मृतक पुणे के रहने वाले हैं।