पीपाड़ में लगे सर तन से जुदा के नारे, थाने में मामला दर्ज

जोधपुर। उदयपुर के बाद अब जोधपुर के ग्रामीण इलाके में बारावफात के जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगने का मामला सामने आ गया है । इस संबंध में एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। मामला जोधपुर ग्रामीण के पीपाड़ इलाके का है, जहां पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने से जुड़ी सामने आ चुकी हैं। उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारोपितों ने सर तन से जुदा करने के नारे लगाए थे। ताजा घटनाक्रम के अनुसार रविवार को बारावफात के जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगाने का एक वीडियो प्रसारित हुआ है।
हिंदू समाज को डराने का हो रहा है प्रयास
मालूम हो कि इसको लेकर हिंदू समाज की ओर से सत्यनारायण माली नामक व्यक्ति की ओर से पीपाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें उन्होंने पूर्व की घटनाओं के आरोपित रोशन अली व उसके करीब 15 साथियों पर आरोप लगाया है। इससे हिंदू समाज को डराने का प्रयास किए जाने की बात कही है। उधर, ग्रामीण इलाके के एसपी अनिल कयाल के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
मालूम हो कि कुछ माह पहले राजस्थान के उदयपुर में इसी प्रकार का मामला सामने आया था, जिसमें सुप्रीम टेलर्स के मालिक कन्हैयालाल की गर्दन काटकर की गई हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राजस्थान एसटीएफ की अब तक की जांच में सामने आया कि दोनों हत्यारोपित उदयपुर की मुस्लिम बहुल कच्ची बस्ती किशनपोल में रहते थे। रियाज ने 12 जून को ही कमरा किराए पर लिया था। कन्हैयालाल की हत्या से पहले उसने अपनी पत्नी को भीलवाड़ा भेज दिया था।
