डस्टर में डोडा चूरा की तस्करी करते जोधपुर का तस्कर गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल ।जिले की हनुमान नगर थाना पुलिस ने डस्टर गाड़ी में डोडा चूरा की तस्करी करते जोधपुर के तस्कर को गिरफ्तार किया है।
हनुमान नगर थाना प्रभारी स्वागत पांडेय ने बताया कि गश्त के दौरान जयपुर कोटा हाईवे पर एक संदिग्ध डस्टर कार को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक डस्टर को तेजी से भगाने लगा। शंका होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर डस्टर को रुकवाया। डस्टर को चेक किया तो उसमें कट्टो में भरा हुआ 135 किलो 800 ग्राम डोडा चुरा मिला। पुलिस ने दोस्तों सहित डोडा चूरा जप्त कर जोधपुर जिले के रिडमलसर निवासी चालक चुनाराम जाट पुत्र निम्बाराम जाट को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी पांडया ने बताया कि गिरफ्तार चुनाराम के विरुद्ध पीलीबंगा, हनुमानगढ व मोजासर जोधपुर में भी मादक पदार्थ तस्करी व अवैध हथियार के सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज है। प्रकरण की जांच पंडेर थाना प्रभारी ओम प्रकाश नायक को सौंपी है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में हनुमान नगर थानाधिकारी स्वागत पांड्या, हेड कांस्टेबल उस्मान, कांस्टेबल लालाराम, राजेन्द्र, राकेश भंडारी, हरिप्रकाश एवं चालक टीकम चन्द शामिल थे।