हरणी महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का बर्फ से श्रृंगार

   हरणी महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का बर्फ से श्रृंगार
X

भीलवाड़ा हलचल l शहर में स्थित हरणी महादेव मंदिर में ट्रस्ट एवं सेवा समिति  की और से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर एक टन बर्फ से शृंगार किया गया महादेव जाट ने हलचल को बताया कि आज एक टन बर्फ से  भगवान भोलेनाथ का सिंगार किया गया इसमें उपस्थित ट्रस्ट अध्यक्ष सुशील दरक गोपाल  दरक मुकेश जाट आशुतोष जाट शिवराज गुर्जर अंकित कालिया सूरज आदि मौजूद थे

Next Story