गुलमर्ग-नत्थाटॉप समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में बारिश से बढ़ी ठंड

गुलमर्ग-नत्थाटॉप समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में बारिश से बढ़ी ठंड
X

पर्यटन स्थल गुलमर्ग समेत जम्मू कश्मीर के कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। वहीं, जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, में रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते सर्दी का अहसास बढ़ गया है।

पर्यटन स्थाल गुलमर्ग बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है। साधना टॉप, जेड गली, राजधान पास, सिंथन टॉप, मर्गन टॉप, पीर की गली, फरकियां टॉप के साथ-साथ पीर पंजाल की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। इसके अलावा सोनमर्ग, अफरवट और तोसा मैदान में भी हलकी बर्फबारी दर्ज की गई।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

रामबन के मेहाड़ में पहाड़ियों से पस्सियां गिरने के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इस मार्ग पर अगले आदेश तक यात्रा न करने की सलाह दी है।

jammu kashmir weather news: Snowfall in high altitude areas including Gulmarg cold increased due to heavy rain

 

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पूरे दिन कश्मीर घाटी के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी रहेगी। पहाड़ी इलाकों में 5 इंच से अधिक बर्फबारी की संभावना है। हालांकि शनिवार को मौसम में हल्का सुधार आने की संभावना है जोकि 16 नवंबर तक रहेगा।

 

jammu kashmir weather news: Snowfall in high altitude areas including Gulmarg cold increased due to heavy rain

नत्थाटॉप में भी हुई बर्फबारी

बिगड़े मौसम के मिजाज ने पहाड़ों को फिर बर्फ से लकदक कर दिया है। जम्मू संभाग के जिला उधमपुर के पर्यटन स्थल नत्थाटॉप में ताजा बर्फबारी हुई है। कल शनिवार और फिर रविवार को दिवाली का पर्व है। ऐसे में जम्मू संभाग के सैलानी बड़ी संख्या में नत्थाटॉप पहुंच सकते हैं। उधमपुर की तहसील चिनैनी में बारिश होने और हवाएं चलने से तापमान में काफी गिरावट आई है। ठंड में इजाफा होने से लोगों को फिर से गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना पड़ा है। 

jammu kashmir weather news: Snowfall in high altitude areas including Gulmarg cold increased due to heavy rain

 

जम्मू संभाग के जिला पुंछ और राजोरी को कश्मीर घाटी के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड पर ताजा बर्फबारी हुई है। इसके चलते इस मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। 
 

 

jammu kashmir weather news: Snowfall in high altitude areas including Gulmarg cold increased due to heavy rain

बर्फबारी के चलते बांदीपोरा-गुरेज सड़क बंद

राजदान टॉप पर ताजा बर्फबारी के बाद 85 किलोमीटर लंबी बांदीपोरा-गुरेज सड़क को अस्थायी रूप से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि राजदान टॉप पर करीब डेढ़ इंच ताजा बर्फबारी हुई है जिसके कारण सड़क पर यातायात अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि तुलैल समेत गुरेज घाटी के ऊंचाई वाले कुछ हिस्सों में भी ताजा बर्फबारी हुई है।

jammu kashmir weather news: Snowfall in high altitude areas including Gulmarg cold increased due to heavy rain

हिमपात के चलते सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं, पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में भी खुशी का माहौल है। बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आमद बढ़ जाती है।
 

jammu kashmir weather news: Snowfall in high altitude areas including Gulmarg cold increased due to heavy rain

इससे पहले घाटी में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला और दोपहर के बाद कुछ मैदानी इलाकों में हलकी बारिश जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई। साथ ही मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिला। इससे ठंड में बढ़ोतरी हो गई

Next Story