तो क्या अब हट जाएगी Twitter की चिड़िया

तो क्या अब हट जाएगी Twitter की चिड़िया
X

 ट्विटर में दिखने वाली चिड़िया अब गायब होने वाली है। जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क के एक ट्वीट से कुछ इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। मस्क के हालिया ट्वीट ने ट्विटर के लोगो को पुराना बताते हुए इसमें बदलाव के संकेत दिए हैं। बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क एक के बाद एक बदलाव कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही मस्क ने कहा है कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज (DM) करने के लिए भी अब फीस चुकानी होगी।

   क्या संकेत देता है Elon Musk का ट्वीट?

दरअसल, एलन मस्क में हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा- ट्विटर का पुराना लोगो शेयर करते हुए लिखा- लोगो ऐसा ही होगा, पर उसमें X होगा। हम जल्द ही ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। अपने एक और ट्वीट में एलन मस्क ने कहा- अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।

 एलन मस्क की कंपनियों के लोगो में 'X'

बता दें कि एलन मस्क की ज्यादातर कंपनियों के नाम या लोगो में X को शामिल किया गया है। उन्होंने अपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन कंपनी SpaceX के नाम में भी X रखा है। इसी तरह उनकी हालिया कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI में भी X को शामिल किया है। ऐसे में उनके हालिया ट्वीट से ये साफ संकेत मिल रहा है कि वे ट्विटर के लोगो और नाम में भी X शामिल कर सकते हैं।

Next Story