ग्राम पंचायतों में 24 मई से सामाजिक अंकेक्षण कार्य प्रारम्भ
चित्तौड़गढ़। जिले के मनरेगा लोकपाल चित्तौड़गढ़ डाॅ. प्रतिभा तिवारी द्वारा बताया गया कि जिले की ग्यारह पंचायत समितियों की 33 ग्राम पंचायतों में 24 से 30 मई तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य होगा व 31 मई को ग्राम सभा की बैठक होगी। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव मंजु राजपाल के निर्देषानुसार वित्तीय वर्श 2022-23 के दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिषन, मिड-डे -मिल (विद्यालयों का) तथा 15 वें वित आयोग के योजनान्तर्गत किए गए कार्यो का एक बीआरपी व 5 बीआरपी की टीम द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा। लोकपाल ने बताया कि वह पर्यवेक्षक के रूप में 24 मई से 31 मई तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
इसी दौरान 24 मई को पंचायत समिति गंगरार की ग्राम पंचायत आजोलिया का खेड़ा में सामाजिक अंकेक्षण कार्य ग्राम संसाधन व्यक्तियों की टीम के साथ निरीक्षण किया गया जिसमें प्रिया राणावत, डिम्पल सेन, बसन्ती नाथ आदि बीआरपी एवं ग्राम विकास अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह सरपंच जगदीश जाट आदि उपस्थित थे। इसी दौरान ग्राम पंचायत बूढ़ में बीआरपी रतन शर्मा व बीआरपी गायत्री, रेखा आदि टीम के साथ अंकेक्षण कार्य का प्रारम्भ किया गया। इसी दौरान बूढ़ ग्राम पंचायत समिति प्रशासन गांवों के संग अभियान से महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन किया गया। जिसमें विकास अधिकारी खुबचन्द आमेरिया तहसीलदार गजराज ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।