सैलून की दुकान संचालक के हमले के विरोध मंे उतरे समाजजन
चित्तौड़गढ़। कोतवाली थानांतर्गत बुधवार सांय सेलून की दुकान पर घुसकर संचालक के साथ मारपीट के मामले में गुरूवार को समाजजनों ने आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली थाने का घेराव किया। जानकारी के अनुसार सुनील पिता जगदीश सेन निवासी जालमपुरा की कुछ समय पूर्व दुकान के बाहर दुपहिया वाहन अड़ जाने की बात पर मोहम्मद आकिब जावेद पुत्र अयूब खान निवासी कुंभानगर के साथ कहासुनी हुई थी, जिसके चलते पुलिस ने दोनों को शांतिभंग में हिरासत में लेकर पाबंद किया था। संभवतः पुरानी रंजिशवश आकिब अपने एक अन्य साथी के साथ पुनः बुधवार को किसी किश्त वसूली को सुनील की दुकान पहुंचा, जहां अन्य युवकों को बुलाने के दौरान आकिब व सुनील के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिस पर दुकान मंे मौजूद अन्य युवकों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो मारपीट करने आये युवकों ने चाकू निकाल लिया, जिसकों देखते हुए बीच बचाव करने वाले युवक पीछे हो गये। इधर मारपीट करने आये आकिब व उसका साथी पुनः लौट गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए परस्पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। घटना को लेकर गुरूवार को सैन समाज के लोगों ने आरोपी के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। समाजजनों ने थानाधिकारी विक्रम सिंह से भी आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की मांग की।