अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण सप्ताह का होगा शुभारम्भ

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण सप्ताह का होगा शुभारम्भ
X

चित्तौडगढ़़। राज्य सरकार क निर्देशानुसार जिले में समाज कल्याण सप्ताह एक से सात अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसके तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन 1 अक्टूबर, को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस से शुरू होगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राम दयाल ने बताया कि एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस व समाज कल्याण सप्ताह का शुभारम्भ प्रात: 11 बजे इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम में समाज के वृद्धजनों का वरिष्ठ नागरिक मंच एवं नगर परिषद एवं पेंशनर समाज, जिला प्रशासन के सहयोग से सम्मान किया जाएगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं अनुसूचित जाति कल्याण दिवस पर सुबह 8 बजे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् पंचायत समति परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन सर्वोदय साधना संघ, नगर परिषद, विकास अधिकारी पंचायत समिति के सहयोग से होगा। सुबह 10 बजे से अनुसूचित जाति की बस्तियों में विद्युत वितरण निगम व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहयोग से बिजली व पेयजल की तकनीकी खराबी का निराकरण किया जाएगा। तीन अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस पर जिला कारागृह में बंदियों को परिवारजनों से मिलवाने तथा कारागृह में बंदियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी।
चार अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रात: 10 बजे से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से कमजोर वर्ग व अनुसूचित जाति की बस्तियों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण करवाया जाएगा। पांच अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, के सहयोग से जिले की सभी महिला पर्यवेक्षकों के मुख्यालयों पर महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी होगी।  
इसी प्रकार 6 अक्टूबर को जनचेतना दिवस पर नशे के दुष्प्रभाव के सबंध में राजकीय एवं गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थान, बाल अधिकारिता विभाग, में विचार गोष्ठी का आयोजन होगा तथा 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन विभागीय कार्यालय परिसर में श्री सांवलिया जी विकलांग बहुउद्धेशीय विकलांग विद्यालय चंदेरिया एवं मेवाड़ विकास सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित होगा।

Next Story