समाजसेवी टांक बने जहाजपुर भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष

दुर्गेश रेगर पीपलूंद पीपलूंद। भारत विकास परिषद शाखा जहाजपुर के आगामी सत्र 2024 ,25 के नवीन दायित्वधारी के लिए वार्षिक चुनाव बैठक का आयोजन दिनांक 25.02.24 रविवार को दोपहर ओसवाल भवन जहाजपुर में पर्यवेक्षक मुकेश लाठी, जिला सचिन, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, जिला अध्यक्ष अमित सोनी, पंकज अग्रवाल प्रांतीय संयोजक भारत को जानो, शाखा सरक्षक घनश्याम नागोरी, संरक्षक दामोदर साहब वर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश धनी वित्त सचिव एडवोकेट महावीर सनाढ्य, के द्वारा मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर तिलक माल्यार्पण एवं दीपक प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। वंदे मातरम के बाद, शाखा द्वारा अथितियो का तिलक उपरना ओडा कर स्वागत किया। शाखा संगठन सचिव अनिल जोशी द्वारा शाखा द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया वित्त सचिव महावीर सनाढ्य द्वारा वर्ष भर आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया एवं फिर चुनाव पर्यवेक्षक मुकेश लाठी द्वारा चुनाव कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें सभी की आम सहमति से अध्यक्ष दीपक टांक , सचिव कैलाश, कैलाश त्रिपाठी वित्त सचिव सुरेंद्र सोनी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। तीनों को प्रांत की तरफ से तिलक उपरना ओडा कर स्वागत किया गया। राष्ट्रगान के साथ ही इस बैठक बैठक के कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष एडवोकेट रितेश कटिया, पूर्व अध्यक्ष प्रसाद नागोरी, रामपाल नागोरी, अनिल जोशी, रमेश मीणा,धर्मेंद्र अग्रवाल, मुकेश नागोरी, ललित पारीक, परमेंद्र सुवालका सहित इत्यादि मौजूद रहे।