समाजसेवी ने की भटकते व असहाय की सेवा
X
By - piyush mundra |14 July 2023 2:02 PM GMT
चित्तौड़गढ़। अपनी समाज सेवा की अनूठी मिसाल को आगे बढ़ाते हुए शहर निवासी समाजसेवी पंकज सेन ने मंगलवार को शहर में भटकते रोगग्रस्त रहने वाले एक व्यक्ति की सेवा कर कर स्वच्छ भारत अभियान में योगदान के लक्ष्य को आगे बढ़ाया। गांधीनगर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर कईं समय से घुम रहे एक बीमार व्यक्ति की सेवा स्वरूप उसके बाल, नाखून काट कर उसको नहलाया और साफ कपड़े पहना कर भोजन कराया। पंकज सेन ने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक मंगलवार और रविवार को इस तरह के समाजसेवी कार्यों को किया जाता रहा हैं। अब तक उनके द्वारा सांवरियाजी हॉस्पीटल, जेल, बच्चों के आश्रय स्थल पर, रेलवे स्टेशन आदि कईं क्षेत्रों में ऐसे जरूरतमंद, गरीबों की सेवा की जाती रही है। वर्ष में अब तक उनके द्वारा 50-60 जरूरतमंदों की सेवा की जा चुकी है।
Next Story