जवान की हत्या कर सड़क किनारे फेंक दी लाश

जयपुर में अब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है। अपराधियों ने ऐसी हालत कर दिए हैं कि पुलिस वाले तक जान बचाने को मजबूर है । राजधानी जयपुर में आरएसी के एक जवान की हत्या कर दी गई । वह सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला। उसकी हत्या किसने की और क्यों की इस बारे में फिलहाल पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है । घटना की जांच जयपुर शहर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस कर रही है।
सड़क पर पड़ी थी जवान की खून से लहुलूहान लाश
पुलिस ने बताया कि अमर सिंह के रूप में रस जवान की पहचान हुई है। उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं । फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है। डॉग स्क्वायड की टीम की भी मदद ली जा रही है। आज सवेरे लोगों ने सड़क के किनारे लाश को देखा तो पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी।
जवान के कर दिए कई टुकड़े
जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने बताया कि अमर सिंह के शरीर पर काटने के कई निशान है। संभव है उसकी हत्या चाकू या तलवार से काटकर की गई है । उसकी लाश साहपुरा मोड़ के नजदीक पलाड़ा गांव के पास में मिली है । वह आरएसी की चौथी बटालियन में कार्यरत था। चौथी बटालियन मुख्यालय भी नजदीक ही बताया जा रहा है । फिलहाल उसके साथ रहने वाले उसके साथियों और परिवार के कुछ लोगों से इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की जा रही है।
