दामाद ने ससुराल में दी जान,,स्कूल परिसर में पेड़ पर झूलता मिला शव

दामाद ने ससुराल में दी जान,,स्कूल परिसर में पेड़ पर झूलता मिला शव
X

जहाज़पुर दिनेश पत्रिया. निकटवर्ती गाँव देवपुरा में स्कूल परिसर में एक पेड़ पर रस्सी से लटक कर एक रामदेव जी की काबरी गांव के रहने वाले युवक ने जान ने दी रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो गाँव मे सनसनी फैल गई बताया जाता है कि मृतक का ससुराल देवपुरा गाव में है ससुराल वालों की सूचना पर मोके पर पहुची पुलिस में मृतक को उतार का जहाजपुर चिकित्सालय में लाया जहाँ पोस्टमार्टम करवाया पुलिस के दीवान धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि  हेमराज पिता मोती मीणा निवासी रामदेव जी काबरी पुलिस थाना शकररगढ़ का ससुराल देवपुरा में है देवपुरा गाव के प्राथमिक विघालय के नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटक कर उसने अपनी जान दी है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
सूत्रों से जानकारी मिली कि दोनों पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था पत्नी ने तीन दिन पहले भी अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दी थी कई दिनों से मृतक पत्नी को आत्महत्या करने की धमकियां दे रहा था मृतक के एक पुत्री भी बताई जाती है
जहाज़पुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है

Next Story