बेटे ने की पिता की हत्या, शव को घसीटते घर लाया
X
By - Bhilwara Halchal |30 April 2023 3:30 PM IST
पिपल्या बुजुर्ग (खरगोन)। करही थाना के अंतर्गत ग्राम कोदलाखेड़ी में शनिवार दोपहर 3.30 बजे के लगभग क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जब एक बेटे दिनेश चावरे 27 वर्षीय ने अपने ही बुजुर्ग पिता राजू पिता सुखराम चावरे के सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। जिस स्थान पर हत्या की वहां से अपने ही पिता के शरीर को घसीटते हुए घर लाया।
ग्रामीणों द्वार घटना की जानकारी करही पुलिस को दी गई। जिसके बाद करही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया। करही थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं शव करही स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा फिलहाल घटना की जांच जारी है।
Next Story