बेटे ने तलवार से कर दी मां और भाई की हत्या, बहन की हालत गंभीर

बेटे ने तलवार से कर दी मां और भाई की हत्या, बहन की हालत गंभीर
X

रायपुर. राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की वारदात हो गई। बेटे ने अपनी ही मां और भाई की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।  जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सरोरा निवासी राजकुमार साहू (25 वर्ष) के पिता ने दो शादियां की थी। वहीं घर में हर दिन किसी न किसी बात को लेकर युवक का अपनी सौतेली मां और भाई से विवाद होता रहता था। वारदात से पहले भी खूब झगड़ा हुआ।  वहीं गुस्से में आकर आरोपी राजकुमार साहू ने सौतेली मां मेमिन साहू (45 वर्ष) और सौतेले भाई रोहन साहू (16 वर्ष) की तलवार मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने सौतेली बहन पर भी जानलेवा हमला किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही उरला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Next Story