सोनम कपूर से परिणीति चोपड़ा तक ने कुछ यूं सेलिब्रेट किया रक्षाबंधन

सोनम कपूर से परिणीति चोपड़ा तक  ने कुछ यूं सेलिब्रेट किया रक्षाबंधन
X

आज यानि की 11 अगस्त को पूरे देश में रक्षा बंधन मनाया जा रहा है. आज बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को जिंदगी भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. ऐसे में हमारें बॉलीवुड के सितारे भी अपने भाई बहनों के साथ यह त्योहार काफी धूम-धाम से मना रहे हैं. चलिए दिखाते हैं आपको स्टार्स की राखी की एक झलक..

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के लिए रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा से काफी खास रहा है. कपूर फैमिली में उनके कई सारे कजिन हैं, जिनके साथ एक्ट्रेस एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने भाई बहनों की की अनदेखी तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें राखी की बधाई दी है. तस्वीर में अर्जुन कपूर, हर्षवर्धन कपूर, जहान कपूर, सिद्धार्थ भंभानी, अक्षय मारवाह और मोहित मारवाह नजर आ रहे हैं.

 रक्षाबंधन के मौके पर अनन्या पांडे अपने परिवार के साथ नजर आईं. उन्होंने अपने भाई अहान पांडे और अपनी बहनों के साथ पोज देते हुए तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीर में अनन्या ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. अनन्या ने अपने कजिन अहान को राखी विश करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई और मीत ब्रदर्स के मशहूर संगीतकार मनमीत सिंह के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है.



 

रक्षाबंधन के इस खास मौके पर शमिता शेट्टी भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने अपनी बड़ी बहन व एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है और उन्हे स्पेशल महसूस कराया है. 

इस कड़ी में आगे सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने भी अपने भाई अहान शेट्टी के साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दोनों एक साथ बैठे कैमरे की ओर देखकर पोज दे रहे हैं. तस्वीर में अहान ने चेकर्ड प्रिंट की नाइट ड्रेस पहनी है और हाथ में एक छोटी पानी की बोतल पकड़ रखी है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि अहान आज भी चेकर्ड प्रिंट के कपड़े पहने हैं और अपनी पानी की बोतल से आज भी उन्हें वही लगाव है.

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने दो भाईयों सहज चोपड़ा और शिवांग चोपड़ा के साथ तस्वीर शेयर की है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे माता-पिता ने मुझे सबसे अच्छा तोहफा दिया'.

कंगना रनौत ने रक्षाबंधन पर अपने भाई के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की. तस्वीर में उनके भाई बेहद फनी अंदाज में अपनी कलाई पर बंधी राखियों के साथ पोज कर रहे हैं. इसके साथ कंगना लिखती हैं कि 'अक्षत रनौत इस खास मौके पर तुम्हें बहुत याद कर रही हूं जहां एक तरफ तुम ट्रेवल कर रहे हो और दूसरी तरफ मैं डेंगू से से लड़ रही हूं'. 


डायरेक्टर कॉरियोग्राफर फराह खान ने रक्षाबंधन पर अपने तीनों बच्चों की तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी दोनों बेटियां और बेटा राखी सेलिब्रेट करते नजर आए.

 

Next Story