राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी सोनिया गांधी, बुध को जयपुर आकर भरेंगी नामांकन
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्थान पर खाली हो रही राज्यसभा सीट पर अब कांग्रेस अपनी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को निर्वाचित करने की तैयारी कर रही है। सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव हालांकि सभी कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ से भेजा गया है, लेकिन राजस्थान उनमें सबसे सुरक्षित है। अब सोनिया गांधी बुधवार को जयपुर आकर राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
स्वागत की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
सोनिया गांधी के स्वागत की तैयारियों के लिए सभी कांग्रेसी विधायकों को मंगलवार को जयपुर बुला लिया गया है। उनके स्वागत कार्यक्रम और चुनावी तैयारियों को लेकर मंगलवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के निवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई गई। शाम को यह बैठक शुरू हुई इसमें अशोक गहलोत के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
10 राज्यसभा सीटें आती है राजस्थान में
राजस्थान में 3 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। जिनमें नामांकन दखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। विधानसभा में संख्या बल के बहुमत के हिसाब से इनमें से 2 सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जानी तय है। राजस्थान में 10 राज्यसभा सीटें आती हैं। इनमें से 6 पर कांग्रेस और 4 पर बीजेपी के सांसद हैं। हालांकि कांग्रेस के टिकट पर बाहरी व्यक्तियों को सांसद बनाए जाने का मुद्दा हर बार उठता है, लेकिन सोनिया गांधी के नाम पर किसी को आपत्ति नहीं है।