सोनु जोशी ने रोड पर मिले पर्स को देकर दिया अपनी ईमानदारी का परिचय

सोनु जोशी ने रोड पर मिले पर्स को देकर दिया अपनी ईमानदारी का परिचय
X

नाथद्वारा। यु तो दुनियां में अनेक नेकी करनें वाले इंसान  मिल जाएंगे लेकिन इस दौर में भी कही न कहीं ईमानदार लोग आज भी मौजूद है, जो रोड़ पर मिले पैसे देखकर भी अपनी नियत न बदले। ऐसा ही  एक नेक दिल वाला लड़का नाथद्वारा में भी मिला। नाथद्वारा के अहिल्या कुण्ड के पास ही पान की दुकान चलाने वाला सोनु जोशी जब सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे दुकान मंगल कर  घर जाने के लिए निकला ही था और कुछ चार कदम आगे सुनसान रोड़ पर  बीच रास्ते में  एक पर्स मिला ।जिसे उठाकर इधर उधर देखा पर वहा कोई मोजूद नही था ,फिर सोनू जोशी ने पर्स खोलकर देखा तो उसमे 10 हजार रुपए ,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पेनकार्ड,फोटो  आदि थे। जिसमे फोटो देख कर सोनू जोशी ने पहचान कर  मगंलवार को सुबह  कमलेश धाकड़ को आवाज लगा कर बुलाया और कहा भाईसाब आपका पर्स कही गुम तो नही हुआ। जिसके बाद कमलेश धाकड ब्रजपुरा निवासी  ने कहा हा मेरा गुम हो गया हे ,फिर सोनू जोशी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स धाकड़ को लोटाया और कहा की मुझे रात को रोड़ पर मिला था।धाकड़ ने बताया  की वो रात को खाना खाने के बाद वो गुमने निकले थे जब रास्ते में रुमाल निकालने के दौरान कही पर्स गिर गया था । धाकड़ ने सोनू जोशी को  इस नेक काम के लिए दिल से धन्यवाद दिया ।

Next Story