महाशिवरात्रि पर जलालियां महादेव मन्दिर पर होगा विशेष आयोजन

X
By - Bhilwara Halchal |2 March 2024 5:45 PM IST
मंगरोप(मुकेश खटीक)गांव के जलालियां चौक मे स्थित जलालियां महादेव मन्दिर पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन किए जायेंगे।गोपाल राव नें बताया की हर वर्ष की भांति इस बार महाशिवरात्रि पर 8 व 9 मार्च कों जलालियां महादेव मन्दिर पर संपूर्ण रामायण पाठ का आयोजन होगा वहीं आयोजन समाप्ति के बाद महादेव कों साबुदाना की खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं मे प्रसाद वितरण होगा रात्रि 8 बजे संगीतमय सुंदर काण्ड का पाठ किया जायेगा।
Next Story