विशेष प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

विशेष प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
X


चित्तौड़गढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ का तीन दिवसीय विशेष प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 7 से 9 जुलाई तक धोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर घोसुण्डा में संपन्न हुआ। संघ सहयोगियों के लिए आयोजित विशेष शिविर का संचालन संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने किया। शिविर में 75 स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रथम दिवस संघ प्रमुख ने तिलक लगाकर सभी शिविरार्थियो का स्वागत किया। शिविर में यज्ञ हवन, बौद्धिक, चर्चा, खेलों आदि के  माध्यम से क्षत्रियोचित गुणों के विकास एवं संस्कार निर्माण की सीख दी गई। शिविर में मेवाड़ मालवा संभाग प्रमुख ब्रजराज सिंह, केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह, वरिष्ठ स्वयंसेवक भवानी सिंह, हर्षवर्धन सिंह रुद सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। शिविर के अंतिम दिन संघ प्रमुख के सानिध्य में संघ के सहयोगी स्वयंसेवकों के स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह जन्म शताब्दी वर्ष के कायक्रमों पर चर्चा की गई। शिविर समापन पर विदाई समारोह में उद्बोधन देते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि विगत 3 दिनों में धोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में साधना कर शक्ति अर्जित की है, अणुव्रत से महाव्रत की ओर बढ़े हैं। दो सनातन सिद्धांतों-किए बिना होता नहीं, दिए बिना मिलता नहींष् का ध्यान रखें तथा संघ व समाज के लिए इसी निमित कार्य करने के लिये कहा। अंत में ध्वजावतरण एवं मंत्र के साथ ही शिविर का समापन किया गया। स्नेह मिलन एवं शिविर समापन के अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जौहर स्मृति संस्थान अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, कर्नल रणधीर सिंह, शैतान सिंह, बलवीर सिंह पंवार, तेजपाल सिंह, गजराज सिंह, गोवर्धन सिंह, भंवर सिंह, मोहन सिंह भाटी, प्रवीण सिंह, प्रदीप सिंह, कान सिंह, राजदीप सिंह, कृष्णपाल सिंह, लालसिंह, नाहरसिंह, बालू सिंह, निर्मल सिंह, चावंड सिंह, वीरेंद्र सिंह, खेत सिंह, भूपेंद्र सिंह, समरवीर सिंह, नरपत सिंह भाटी, उदयसिंह, श्याम सिंह हाड़ा, शिवराज सिंह सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Next Story