अमृतसर-छपरा, लोहता-कटड़ा के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जान लें किन-किन स्टेशनों पर रुकेंगी गाड़ी
ट्रेन संख्या 05005 छपरा-अमृतसर स्पेशल 23 जून को छपरा से पूर्वाहन 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05006 अमृतसर-छपरा स्पेशल 24 जून को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे छपरा पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने अमृतसर-छपरा के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05005/05006 मार्ग में सीवान, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर जंक्शन, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। एक अन्य निर्णय में रेलवे ने नई दिल्ली–आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस को अस्थाई तौर पर ग्वालियर तक यात्रा विस्तार दिया है। अब यह ट्रेन नई दिल्ली से ग्लालियर के बीच चलेगी। इसके अलावा एक और ट्रेन लोहता-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी।
ट्रेन संख्या 05005 छपरा-अमृतसर स्पेशल 23 जून को छपरा से पूर्वाहन 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05006 अमृतसर-छपरा स्पेशल 24 जून को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे छपरा पहुंचेगी। वहीं लोहता-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04249/04250 चलेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 04249 लोहता-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल ट्रेन 23 जून को लोहता से शाम 4:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04250 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-लोहता समर स्पेशल ट्रेन 24 जून को कटड़ा से रात्रि 11:20 बजे चलकर 26 जून को मध्य रात्रि 12.45 बजे लोहता पहुंचेगी। उधर, ट्रेन संख्या 14212 /14211 नई दिल्ली–आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 जून से 5 जुलाई तक ग्वालियर तक चलेगी।
इन रूटों पर ट्रेनें रहेंगी निरस्त
वहीं निर्माण कार्य की वजह से कई रूट की ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है। रेलवे ने मुरैना स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन संख्या 12279/12280 नई दिल्ली–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस को 23 से 25 जून तक आगरा छावनी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच आंशिजक रूप से रद्द रहेगी। इसी तरह मुरादाबाद मंडल में निर्माण कार्य की वजह से 10 से अधिक ट्रेन निरस्त रहेंगी और कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इनमें प्रमुख रूप से ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ-आनंद विहार 2 और 4 जुलाई को निरस्त रहेगी।ट्रेन संख्या 15128 नई दिल्ली-वाराणसी 1 और 4 जुलाई को निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ 1, 3 और 4 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 14511 प्रयागराज संगम-सजहारणपुर 1 और 4 जुलाई को तो ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ 30 जून से 3 जुलाई तक, ट्रेन संख्या 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी 30 जून से 4 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इस वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।