व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए जीवन में खेल बहुत जरूरी-डेयरी चेयरमेन

व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए जीवन में खेल बहुत जरूरी-डेयरी चेयरमेन
X


चितौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड द्वारा बड़ीसादड़ी में आयोजित सरस खेल महोत्सव में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा ने नगर के कृष्ण वाटिका खेल मैदान में विजेता खिलाड़ियों व निर्णायकों से चर्चा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेलने के पर्याप्त अवसर मिले तो उनमें छिपा हुआ खेल कौशल निखरकर आता है। व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए जीवन में खेल बहुत जरूरी है। चेयरमैन जाट ने खिलाडियो का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि हर व्यक्ति में कुछ न कुछ विशेष प्रतिभा अवश्य होती है, अगर समय पर उसे पर्याप्त अवसर मिले तो उसकी छिपी हुई प्रतिभा समाज के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। बुधवार को वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल एवं कबड्डी के कई रोचक मुकाबले हुए। मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शको ने खेलों का आनंद लिया। रात 12 तक चलने वाले खेलों में खिलाड़ी रोशनी में अपना दमखम दिखा रहे हैं। सरस डेयरी के कर्मचारी एवं अधिकारी इस खेल महोत्सव में पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं देते दिख रहे हैं। इस खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए सारी व्यवस्थाओं पर रात दिन डेयरी चेयरमैन जाट स्वयं नजर रखे हुए है। मुख्य निर्णायक ओंकार लाल जाट बताया कि कबड्डी में खेरमालिया, भैसरोड़गढ़ उंठेल, कास्या, कदमाली, करतियास रोमांचक मुकाबले में क्वार्टर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। कबड्डी का मैच देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। कबड्डी कोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रह रहे हैं। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, शंकर जाट धनोरा, मान सिन्ह आंजना, यु.का. प्रदेश महासचिव संतोष अहीर, बालू चित्तौड़िया, प्रकाश जाट, यु.का. जिला अध्यक्ष देवी लाल मेघवाल, भेरु लाल जाट, उंकार जाट, भैयालाल आंजना, भेरु अहीर, राहुल शर्मा, विशाल गुर्जर, जफर हुसैन, सत्तु गाडरी, प्रकाश आलोद, संजय पोखरना, किशन शर्मा, बीएमसी सचिव, शारीरिक शिक्षक, खिलाडी एंव बडी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
 

Next Story