खेल आत्मविश्वास के साथ जीना सिखाते है-डेयरी चेयरमैन जाट

खेल आत्मविश्वास के साथ जीना सिखाते है-डेयरी चेयरमैन जाट
X


चितौड़गढ़। खेल आत्मविश्वास के साथ जीना सिखाते हैं। यह विचार बड़ीसादड़ी में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड द्वारा आयोजित तेरह दिवसीय सरस खेल महोत्सव में डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा ने नगर के कृष्ण वाटिका खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए व्यक्त किए। डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने खिलाड़ियों से आत्मीयता के साथ मिलते हुए कहा कि जीवन भी एक खेल ही है। जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। खेलों को खेलने वाले खिलाड़ी जीवन के उतार-चढ़ाव को आसानी से झेल पाते हैं। खेल हमें जीवन जीने की राह सिखाते हैं। डेयरी चेयरमैन जाट ने सभी खिलाड़ियों से बात कर प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में आए खिलाड़ियों की समस्या जानने का भी प्रयास किया। कबड्डी में 5 मैदानों एवं वॉलीबॉल में 4 मैदानों पर मैचों का आयोजन कराया जा रहा है। मुख्य निर्णायक औंकार लाल जाट ने बताया कि खिलाड़ियों की पर्याप्त संख्या होने के कारण मैच 5 बजे से प्रारंभ होकर रात 12 बजे तक चल रहे हैं। सोमवार को कबड्डी में कुल 75 मैच, शूटिंग बॉल में 8, वॉलीबॉल में 9 मैच हुए। निर्णायक एवं खिलाड़ी प्रतियोगिता को संपन्न कराने में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना बताया कि खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की गई है। इस खेल महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, रस्साकशी एवं क्रिकेट में 6 हजार खिलाड़ी अपने खेल हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट की प्रतियोगिता 10 तारीख से प्रारंभ होगी। कबड्डी के कोच शंकर लाल जाट एवं बद्री लाल गुर्जर ने बताया कि सोमवार को कबड्डी एवं वॉलीबॉल के कई मुकाबले रोचक हुए। खेलों के दौरान खेल प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली। देर रात तक दर्शक खेल मैदानों पर डटे रहे। व्यवस्था से जुड़े हुए समस्त कर्मचारी मुस्तैदी के साथ खिलाड़ियों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी सादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, पूर्व प्रधान मुन्ना लाल मेघवाल, शंकर जाट धनोरा, कपासन क्रय विक्रय स.स. डायरेक्टर जगदीश जाट, यु.का. प्रदेश महासचिव संतोष अहीर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कवि शर्मा, सरपंच प्रकाश डांगी, सरपंच प्रकाश, बालू चित्तौड़िया, नारायण लाल, गणपत पुरी, बाबूलाल नन्नाना, नारायण लाल सहित बीएमसी सचिव, शारीरिक शिक्षक, खिलाडी एंव बडी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
 

Next Story