तेज अंधड़ के साथ गिरे छीटे, जनजीवन हुआ प्रभावित

तेज अंधड़ के साथ गिरे छीटे, जनजीवन हुआ प्रभावित
X


चित्तौड़गढ़। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बुधवार दोपहर मौसम ने एकाएक करवट बदली और गर्मी के मौसम में ही तेज धूल भरी आंधियों के साथ बरसात हो गई। मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के कुछ जिलों के लिए पिछले दिनों 27 से 30 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया था जिसमें वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के चलते तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी गई। मौसम में हुए बदलाव के चलते बुधवार दोपहर अचानक बादल छा गए और तेज धूल भरी आंधियां चलने लगी। जिला मुख्यालय पर धूल भरी आंधियों ने दुर्ग को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया। तेज हवाओं से सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक और राहगीर इधर-उधर आसरा लेते दिखाई दिए। कई स्थानों पर तेज हवाओं से होर्डिंग, बैनर उड़ गए। वहीं कई जगह पेड़ों की शाखाएं भी टूट कर गिर गई। नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। सुबह ठंडी हवा और दिन चढ़ने के साथ ही धूप-छांव की लुकाछिपी शुरू हो गई। दो दिन पहले भी तेज हवाओं के साथ बारिश के छींटे आए थे, जिसके बाद से ही तापमान में थोड़ी गिरावट हुई थी। कुछ दिनों पहले शहर का तापमान 40 डिग्री पार हो गया था। दो दिन पहले आए आंधी और बूंदाबांदी के कारण तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग की बुधवार को जारी रिपोर्ट में अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार जिले में 27 से 30 अप्रैल तक तेज थंडरस्टॉर्म, हल्की बारिश और आंधी के आसार है। 
 

Next Story