नहीं रही सृष्टि, करीब 52 घंटे बाद बोरवेल से निकाल पाए
सीहोर. सीहोर के मुंगावली गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पिछले दो दिन से बोरवेल के गड्ढे मे गिरी तीन साल की मासूम बच्ची सृष्टि जिंदगी की जंग हार गई है। रेस्क्यू टीम ने मासूम सृष्टि को करीब 4.30 बजे बोरवेल के गड्ढे से निकाला गया और उसे सीधे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया था जहां मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली की टीम ने रोबोट के जरिए सृष्टि को बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकाला है और उसे तुरंत सीधे अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि तीन साल की मासूम सृष्टि दो दिन पहले मंगलवार 6 जून को दोपहर को करीब 1 बजे खेत में खेलते खेलते बोरवेल के खुले पड़े गड्ढ़े में गिर गई थी और उसके बाद से ही उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया था।
करीब 52 घंटे बाद बोरवेल के गड्ढे से निकाली गई मासूम सृष्टि जिंदगी की जंग हार गई है। सृष्टि को बचाने के लिए की जा रहीं दुआएं भी उसे बचा नहीं पाईं। इससे पहले गुरुवार को गुजरात से इमरजेंसी बोरवेल रेस्क्यू रोबोट टीम मौके पर पहुंची थी और उसके जरिए ही बच्ची सृष्टि को बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकाला गया है। सुबह ही गुजरात से आई रोबोटिक टीम के एक्सपर्ट ने बताया था कि बच्ची पानी में करीब 155 फीट की गहराई में है। मडी वाटर होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि मंगलवार को शुरुआती घंटों में सृष्टि के रोने की आवाज गड्ढे से आ रही थी और मूवमेंट भी नजर आया था जिसके कारण सृष्टि को जिंदा बचाए जाने की उम्मीद जागी थी। लेकिन जैसे जैसे वक्त गुजरता गया सृष्टि की जिंदगी की उम्मीद कम होती जा रही थी। दुआओं का दौर भी चला लेकिन प्रार्थनाएं और दुआएं भी काम नहीं आईं।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को रेस्क्यू टीम ने हुक के जरिए सृष्टि को बोरवेल के गड्ढे से निकालने की कोशिश की थी। लेकिन मासूम बच्ची के कपड़े फटने के कारण हुक छूट गया था और फिर से मासूम सृष्टि बोरवेल के गड्ढे में और ज्यादा नीचे गिर गई थी। यहां ये भी बता दें कि मंगलवार को दोपहर को करीब ढ़ाई बजे तीन साल की मासूम सृष्टि खेलते खेलते खेत में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी जिसके बाद से उसके रेस्क्यू की कोशिश की जा रही थी।