युवक के सिर में छुर्रा मारा, हमलावर मौके से फरार

युवक के सिर में छुर्रा मारा, हमलावर मौके से फरार
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। हरीजन बस्ती में एक दुकान पर बैठे युवक पर दो युवकों ने छर्रे से हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों आरोपित मौके से भाग गये। वहीं सिर में चोट लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
कोतवाली पुलिस ने बताया कि हरीजन बस्ती निवासी अंकित नकवाल 29 पुत्र पृथ्वीराज नकवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह शाम करीब 6 बजे मोहल्ले में ही छोटू पंडित की दुकान पर बैठा था। ललित व लक्ष वहां आये और बिना किसी कारण उस पर हमला कर दिया। छर्रे से किये गये हमले में अंकित के सिर में चोट आई। काफी खून निकल आया। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया। हमलावर मौके से भाग गये। बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story