रेलवे परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण पर हितधारक दे सकते हैं आपत्ति
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) एसडीओ अर्चना बुगालिया ने बताया कि उप मुख्य अभियंता (निर्माण) द्वितीय. (उत्तर पश्चिम रेलवे) भारत के राजपत्र अधिसूचना दिनांक 17.01.2024 के अनुसार तथा समाचार पत्रों में दिनांक 26.01.2024 को प्रकाशित, उत्तर पश्चिम रेलवे के नाथद्वारा-देवगढ़ मदारिया आमान परिवर्तन की विशेष रेल परियोजना हेतु उपखंड क्षेत्र राजसमंद के ग्राम आसोटिया, धोइंदा, एमडी, नौगामा, खेमा खेड़ा, आकोदिया का खेड़ा, कुंवारिया, खाखलिया खेड़ा, घाटी, सोनियाणा, भावा, तरसिंगरा एवं प्रतापपुरा में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि से संबंधित इच्छुक व्यक्तियों, काश्तकारों को सूचित किया गया है कि रेल परियोजना में अधिग्रहित की जा रही भूमियों के लिए ड्राफ्ट अवार्ड तैयार कर लिए गए हैं। यदि किसी हितधारक को कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति उपखंड कार्यालय, राजसमंद में दिन में प्रस्तुत कर सकता है। इसके पश्चात अंतिम भुगतान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।