श्रम विभाग कार्यालय पर हितधारको ने दिये परामर्श व सुझाव
X
By - Bhilwara Halchal |5 Sep 2023 10:09 AM GMT
चितोडगढ राजस्थान विजन तैयार करने के लिए श्रम विभाग के उपश्रम आयुक्त कार्यालय पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी की अध्यक्षता में स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारीगण प्रयास संस्थान से रामेश्वरलाल शर्मा, परम सेवा समिति से मनोज दिक्षित, कट्स मानव विकास केन्द्र से गोहर मेहमूद, संकल्प संस्थान से सुमित्रा शाहू, वकार एजुकेशन से पंकज मोदी, प्रभारी वन सेन्टर, नीतू जोशी व निकीता गंधर्व आदि ने अपने विचार देते हूऐ बैठक का आयोजन हुआ। ओजस्वी ने बताया कि प्रदेश की उन्नति उत्तरोत्तर प्रगति व सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओ के लिए हितकारी परामर्श व सुझाव प्रदान किये गये। इस दोरान विभिन्न स्वम सेवी संस्थाओ के आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Next Story