गायिका निकिता गांधी के कॉन्सर्ट में मची भगदड़, चार लोगों की मौत

गायिका निकिता गांधी के कॉन्सर्ट में मची भगदड़, चार लोगों की मौत
X

कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) में एक टेक-फेस्ट के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। यह घटना केरल एर्नाकुलम में कॉलेज के वार्षिक उत्सव में गायिका निकिता गांधी के संगीत समारोह के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ छात्र सीढ़ियों से गिर गए।

Nikhita Gandhi concert Stampede-like situation at CUSAT University Kochi Four students dead and many injured

घायलों का चल रहा अस्पताल में इलाज 

मेडिकल कॉलेज में घायलों का चल रहा इलाज

संगीत कार्यक्रम, जिसमें पार्श्व गायिका निखिता गांधी शामिल थीं, एक टेक फेस्ट के दौरान विश्वविद्यालय के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। आपातकालीन सेवाएं तुरंत प्रतिक्रिया देने लगीं और घायलों को इलाज के लिए कलामासेरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने पीड़ितों के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने का आश्वासन दिया है

Next Story