मकर मेले के दौरान ब्रिज पर मची भगदड़, एक की मौत, 20 लोग घायल

मकर मेले के दौरान ब्रिज पर मची भगदड़, एक की मौत, 20 लोग घायल
X

ओडिशा के कटक में मकर मेले के दौरान बदांबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने की घटना सामने आई है। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मकर मेला के मौके पर बडंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के कारण यह घटना हुई। 

सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सीएम नवीन पटनायक ने एक बयान भी जारी किया है। इसमें उन्होंने हादसे में घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते कहा कि घायल लोगों का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा।  

Next Story