परिंडे वितरित कर शुरू की शीतल जल सेवा

परिंडे वितरित कर शुरू की शीतल जल सेवा
X


चित्तौड़गढ़। किराना व्यापार संगठन द्वारा एक अनूठी पहल कर शहर के आसपास गांव से आए हुए ग्रामीण एवं राह चलते राहगीरों के लिए सुभाष चौक पर शीतल जल की व्यवस्था आगामी 2 माह के लिए की गई है। अध्यक्ष ओम प्रकाश लड्ढा ने बताया कि संगठन के सभी सदस्यों ने इस योजना में आगे बढ़कर सहायता प्रदान की। संगठन द्वारा 50 परिंडे खरीद कर वितरित किए गए। बसंत गोयल ने मूक पक्षियों के लिए पानी भरने के लिए परिंडे की व्यवस्था करवाई। इस अवसर पर राजकुमार बज, मेघराज व्यास, संदीप मारोठिया, निलेश बाबेल, लक्ष्मी लाल लड्ढा, सुशील जैन, सत्यनारायण डागा, प्रदीप मंत्री, सतीश सोमानी, अनिल पटवा, छोटू सिंह शेखावत उपस्थित थे।
 

Next Story