छात्रावास मामले में राज्य बाल सरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, टीम ने बालिकाओ की सुनी समस्याए

छात्रावास मामले में राज्य बाल सरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, टीम ने बालिकाओ की सुनी समस्याए
X

 दर्पण पालीवाल,नाथद्वारा। राज्य बाल सरंक्षण आयोग   की टीम गुरुवार को उपली ओड़न स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल टाइप 4  में जांच करने पहुंची। आयोग ने मीडिया में प्रकाशित खबरों पर मामले में स्वतः संज्ञान लिया। जानकारी के अनुसार आयोग की टीम दोपहर 3 बजे छात्रावास पहुंची। टीम के सदस्यों ने छात्राओं से मामले के बारे में सुना। टीम ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।

राजस्थान राज्य बाल सरंक्षण सदस्य 
ध्रुव कुमार कविया ने मामले की जांच के बाद बताया कि समाचार पत्रो और स्थानीय सीडब्ल्यूसी के माध्यम से मामले के बारे में जानकारी मिली, जिस पर संज्ञान लेते हुए बालिकाओं, स्टाफ और शिक्षा अधिकारियों से चर्चा की। जिसमे सामने आया कि  बालिकाओं की व्यवस्था में काफी कुछ सुधार की आवश्यकता है। शिक्षा से जुड़े जिले के अधिकारी मामले में व्यवस्थाओ पर सुधार के लिए कार्यवाही कर रहे है, व्यवस्था में सुधार तुरंत किया जायेगा और आयोग भी  संज्ञान लेगा व बात सरकार तक पहुंचाएंगे। इस दौरान राजसमन्द बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र तोमर, कार्यक्रम प्रभारी राजेश पूरी गोस्वामी, एडीपीसी घनश्याम गौड़, बाल कल्याण समिति सदस्य सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर, चाइल्ड हेल्प लाइन से दिव्या मोयल, प्रिंसिपल राजकुमारी खटीक मौजूद थी। 


इस दौरान स्कूल ग्राउण्ड में खेलने पहुंचे खिलाड़ियों को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बुलाकर बात की। गांव के युवा खिलाड़ियों ने शिक्षा अधिकारी से कहा कि यह हमारे यहाँ गांव में एक मात्र खेल मैदान है, यहाँ पर बालिका छात्रावास बन जाने से खिलाडी खेल नही पाते है। इस पर  एक नया खेल मैदान बनवाने की मांग की। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तोमर ने ग्रामीण खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों की मांग जायज है, ग्रामीण ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनाकर भेजे, विभाग खेल मैदान पर के विकास  में उनका पूर्ण सहयोग करेगा। मोके पर पहुंचे ओडन सरपंच सुरेश जलानिया ने जल्द  प्रस्ताव भेजने की बात कही। इस दौरान दिनेश पालीवाल, भरत जोशी, शुभम पालीवाल, रमेश, हरीश, गिरीश आदि खिलाड़ी मौजूद थे।

Next Story