5 दिवसीय राज्य स्तरिय डे-नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने बतौर अतिथि की शिरकत

5 दिवसीय राज्य स्तरिय डे-नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने बतौर अतिथि की शिरकत
X

 निम्बाहेड़ा | नगर पालिका निम्बाहेड़ा एवं मॉर्निंग फुटबॉल क्लब निम्बाहेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में नगर के जनता मैदान पर आयोजित 5 दिवसीय राज्य स्तरिय रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता चौथे दिन मॉर्निंग फुटबॉल क्लब निम्बाहेड़ा-A और मॉर्निंग फुटबॉल क्लब निम्बाहेड़ा-B के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने बतौर मुख्य अतिथि एवं निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी,पुलिस उप अधीक्षक आशीष कुमार चौधरी,नगर पलिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, सदर थाना सीआई वीरेंद्र सिंह धाकड़,पार्षद मनोज पारख,वक्फ सदर व पार्षद सलीम चाचा,भानु प्रताप सिंह आदि ने बतौर वशिष्ठ अतिथि शिरकत कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला मॉर्निंग फुटबॉल क्लब निम्बाहेड़ा-A और मॉर्निंग फुटबॉल क्लब निम्बाहेड़ा-B के मध्य खेला गया। जिसमें मॉर्निंग फुटबॉल क्लब निम्बाहेड़ा-A टीम ने 2-0 से विजय प्राप्त की। मैच के दौरान पहला गोल मॉर्निंग फुटबॉल क्लब निम्बाहेड़ा-A टीम के उमर जजाई ने किया। व दूसरा गोल शाहरुख खान ने किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार और विजयवीर क्लब कुन्हाड़ी टिम के मध्य खेला गया। जिसमें मेवाड़ यूनिवर्सिटी चित्तौड़गढ़ की टीम 2-0 से विजय रही। जिसमें दोनों गोल युवर्सिटी टीम के एम याकूब ने किए। मैच के निर्णायक कालू अहीर,रईस खान, लोकेश बुनकर, सोहन मेघवाल, सूरज मीणा और जगदीश समदानी रहे। जिला फुटबॉल संघ सचिव व सोकर सिटी संचालक मोहम्मद हुसैन उर्फ मम्मा ने संचालन किया। इस अवसर पर मॉर्निंग क्लब अध्यक्ष मोहम्मद कुरेशी, यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष रोमी पोरवाल,डीएफए जॉइंट सेकेट्री शमशु कमर, पार्षद राधनाकिशन गवारिया,मोर्निंग क्लब सचिव इफ्तेखार अहमद उर्फ पातीं, कोषाध्यक्ष डॉ.समीर खान, टीम मेनेजर भैय्या भाई कुरेशी आदि द्वारा अतिथियों का साफा पहनाकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर हिन्द फुटबॉल क्लब के सचिव विशाल वर्मा, शोएब खान, सोहेल खान,फ़िरोज कुरेशी,युनुस भाई, असलम उर्फ राजा सहित बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।

Next Story