स्टेट ओपन पूरक परीक्षा के आवेदन 16 से
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 11:42 AM IST
भीलवाड़ा । राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की पूरक परीक्षा के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 16 सितम्बर से शुरू होगी । प्रधानाचार्य डाॅ. श्याम लाल खटीक ने बताया कि पहले चरण में 16 से 30 सितम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क आवेदन किए जा सकेंगे । दूसरे चरण में 01 से 05 अक्टूबर तक 50 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क से एवं तीसरे चरण में 06 से 10 अक्टूबर तक 500 रुपए असाधारण विलम्ब शुल्क से आवेदन किए जा सकेंगे । स्टेट ओपन प्रभारी छोटू लाल सुथार ने बताया कि विगत 5 वर्षों मंें हुई परीक्षाओं में यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ हो तो वे भी इस परीक्षा में आवेदन के पात्र होंगे। कक्षा 12 के एक छूटे हुए विषय के लिए आवेदन भी उक्त तिथियों में किया जा सकेगा । उक्त परीक्षा अक्टूबर-नवम्बर 2022 में आयोजत होगी ।
Next Story