प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कागजी का किया स्वागत
चित्तौड़गढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी का स्वागत किया गया। कागजी के चित्तौड़गढ़ आगमन पर गोरा बादल स्टेडियम के पास मुस्लिम मुसाफिरखाना में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं द्वारा मेवाड़ी पगड़ी, फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कागजी द्वारा कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया तथा राहत कैंप के माध्यम से कांग्रेस सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार कर आम लोगों को राहत दिलाने के प्रयास पर जोर दिया। इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष की ओर से हजरत काजी चलफिर शाह रहमतुल्लाह के 95वें उर्स मुबारक के मौके पर चादर शरीफ, फूल इत्र पेश कर देश में अमन व भाईचारे की दुआ मांगी तथा उर्स की मुबारक बाद पेश की। जहाँ दरगाह कमेटी के चेयरमेन सैयद दौलतअली, अमानत अली व कमेटी के मेम्बर की ओर से दस्तारबंदी भी की गई। इस अवसर पर इम्तियाज हुसैन लौहार, राजू शालीमार, रफीक नागोरी, खुसरो कमाल, इकबाल अब्बासी, सलीम नेता, नवाब खान, ओवेश, मुबारिक नीलगर, जमील अहमद, मोनू खान, बिलाल, असलम, आजाद नीलगर, नासीर, चीमा, सोहेल, अहमद, जाहिद गौरी, अयुब भाई, अली अब्बासी, अकरम अली बहादूर, इरफान, मकसूद, इरशाद, इकबाल, खलील, हसन आदि अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मौजूद रहे।