राज्य रेल एंव टेक्सटाइल मंत्री ने किए श्रीनाथजी के दर्शन,नाथद्वारा की व्यवस्था को बताया बेहतरीन

राज्य रेल एंव टेक्सटाइल  मंत्री ने किए श्रीनाथजी के दर्शन,नाथद्वारा की व्यवस्था को बताया बेहतरीन
X

 

दर्पण पालीवाल नाथद्वारा। राजस्थान राज्य की रेल एंव टेक्सटाइल मंत्री दर्शना जरदोश शाम 4 बजे नाथद्वारा पहुँची जहाँ सहायक कलेक्टर ऋषि सुधांशु पांडे ने उनकी अगुवाई की। राज्य मंत्री जरदोश ने श्रीनाथजी भोग, आरती के दर्शन किए। दर्शन के उपरांत मंत्री का मंदिर परम्परा अनुसार सुधाकर शास्त्री ने स्वागत सत्कार किया। बाद वे न्यू कॉटेज पहुंची जहां भाजपा जिलामंत्री सीपी धींग ने उनका उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। मीडिया से चर्चा में राज्य मंत्री ने कहा कि नाथद्वारा प्रभु श्रीजी के दर्शन करने आयी हुई है, मंत्री ने यहां की व्यवस्थाओं को बेहतरीन बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नैतृत्व में हर विभाग ने विकास के नए आयाम छुए है ओर देश दुनिया भर में सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभर चुका है। मंत्री ने कहा हम आगामी दिनों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के क्षेत्र कोटा में महिलाओ को आगे बढाने के लिए टेक्सटाइल हैंडलूम की एक प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे है जिसमे महिलाओ द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रालय द्वारा विभिन्न नवीन कॉरिडोर को निर्मित किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बेहतरीन सुविधाए दे सके।
मंत्री जारदोश ने विभाग की योजनाओ से अवगत करवाते हुए कहा कि अमृत स्टेशन रिकॉर्ड, पूर्वोत्तर भारत मे फलों के व्यापार के लिए राजस्थान में भी यही विजन लेकर हमने रेलवे को बढ़ाया है। इस दौरान मंदिर मंडल सीईओ कैलाश शर्मा, मंदिर पीआरओ जगदीश सोनी, नगरध्यक्ष प्रदीप काबरा व रेलवे के आलाधिकारी आदि जन मौजूद थे।

Next Story