राज्यस्तरीय बाल इंस्पायर अवार्ड की प्रदर्शनी प्रारम्भ

राज्यस्तरीय बाल इंस्पायर अवार्ड की प्रदर्शनी प्रारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। इंस्पायर अवार्ड की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी की शुरूआत गुरूवार को स्थानीय भामाशाह द्वारका प्रसाद काबरा राउमावि में हुई, जिसमें राज्य भर से आएं बाल वैज्ञानिकों ने अपना पंजीकरण करवाया। हालांकि प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन आज सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य और राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रौन्निति प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, प्रेम प्रकाश मूदंडा और अनिल सोनी उपस्थिति रहेगे। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कल्पना शर्मा ने बताया कि राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के आयोजन सचिव एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर मंडल पुष्पेन्द्र शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनी स्थल का जायजा लिया। कोटा जिले के बडगांव स्थित गुरूनानक पब्लिक सैंकडरी स्कूल के छात्र हर्षित शर्मा ने जब चॉक डस्ट से अपनी टीचर को एलर्जी की दिक्कत होते हुए देखा तो इसके निदान की दिशा में सोचना प्रारंभ किया। कुछ ही दिनों में एक ऐसा प्रोजेक्ट बना डाला कि डस्ट की समस्या तो दूर हो गई वहीं चॉक का पूनर्निर्माण होने लगा। हर्षित के इस प्रोजेक्ट में बोर्ड के चारों ओर एक फ्रेम है जो वेक्युम की मदद से सारी चॉक की डस्ट खींच लेता है और एक कंटेनर में इकट्ठा कर देता है। कंटेनर में एकत्रित डस्ट का उपयोग नई चॉक बनाने के लिए किया जा सकता है। 3 से 4 हजार की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में डस्ट से होनेवाली कई बीमारियों से भी निजात मिल सकती है। सामान्यतया लंबी यात्रा में वाहन चालक को झपकी लगने से सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि से चिन्तित पिलानी झंुझनु कीे छात्रा कुशाल कृष्णन ने ऐसा मॉडल तैयार किया है जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को बडे पैमाने पर कम किया जा सकता है। कुशाल के मॉडल में ड्राईविंग करते हुए आँखों को पढ़ने वाला एक ऐसा संेसर लगाया गया है जो आँखों के बंद होने पर एक अर्लाम के जरिये ड्राईवर को सचेत करेगा। नियत समय तक अर्लाम के बजने पर भी ड्राईवर के सचेत नहीं होने पर गाडी में लगा ऑटोमेटिक सेंसर गाडी के ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक देगा। यह मॉडल सुरक्षित ड्राईविग के साथ व्यापक स्तर पर दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित हो सकता है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का मेजबान चित्तौड़गढ़ जिला इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन में देशभर में एक अलग पहचान रखता है। आयोजक विद्यालय संस्था प्रधान शंभुलाल भट्ट ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के उद्देश्य ‘‘राष्ट्रीय आंकाक्षा और ज्ञान कोे बढ़ाते लाखों मस्तिष्क’’ की अवधारणा को लेकर जिले ने महत्पूर्ण प्रयास किए और देश भर में कई राज्यों और जिलों को पीछे छोडते हुए नए आयाम तय किए। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन को लेकर जिला राज्यस्तर पर प्रथम रहा था।
 

Next Story