राज्यस्तरीय  इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी गुरूवार से, 5 ज्यूरी करेगी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन

राज्यस्तरीय  इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी गुरूवार से, 5 ज्यूरी करेगी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन
X

चित्तौड़गढ़  । इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021-22 की तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 11 से 13 मई तक भामाषाह द्वारका प्रसाद काबरा राउमावि चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाली इस प्रदर्षनी में राज्य के 33 जिलों के 412 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करेगें।  मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी लख्माराम मीणा ने बताया कि 11 मई से 13 मई तक प्रदर्षनी आम लोगों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

सबसे ज्यादा प्रतिभागी चित्तौड़गड़ जिले के
जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक(मुख्यालय) श्रीमती कल्पना शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रदर्षनी में भागीदारी कर रहे 412 बाल वैज्ञानिकों विभिन्न जिलों में हुई जिलास्तरीय इंस्पायर अवार्ड में से चयनित होकर राज्यस्तरीय प्रदर्षनी मे भागीदारी कर रहे है। पुरे राज्य में से जिलास्तर पर सर्वाधिक चयन चित्तौड़गढ़ जिले से हुए है।  जिले के 38 बाल वैज्ञानिक अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगें।  अलवर से 23, जयपुर एवं बाडमेर से 22-22, हनुमानगढ़ से 21 एवं सवाईमाधोपुर से 20 बाल वैज्ञानिक चयनित हुए। जैसलमेर, जालौर एवं झालावाड से केवल 3-3 चयन हुए है। कुल प्राप्त 412 प्रविष्टियों में से 201 बालिकाएं और 211 बालक है।

14 कमरों में  प्रदर्षित होगें माडॅल, 5 ज्यूरी करेगी चयन
आयोजक विद्यालय संस्था प्रधान शंभुलाल भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन करने के लिए 3-3 सदस्यों वाली 5 ज्युरियों का गठन किया गया है जो श्रेष्ठ मॉडलों का चयन कर उनकी अनुशंसा करेंगी।
आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए जिलानुसार बाल वैज्ञानिकों को 14 कमरे आबंटित किए गए है, जिसमें उनका जिला क्रमांक और प्रदर्शनी क्रमांक को प्रदर्शित किया गया है।

व्यक्तिगत संपर्क, सुविधाएं देने का प्रयास

आयोजक संस्था भामाषाह द्वारका प्रसाद काबरा राउमावि टीम ने प्रदर्षनी में सहभागिता कर रहे बाल वैज्ञानिकों से फोन पर व्यक्तिगत सम्पर्क कर सारी सुविधाआंें की जानकारियां दी है। हनुमानगढ़ के एक बाल वैज्ञानिक ने अपने मॉडल के लिए मोटरसाईकिल उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया तो आयोजक संस्था ने वो व्यवस्था भी अपने स्तर पर की है।

Next Story