राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड गाइड प्रशिक्षण एवं एडवांस कोर्स शिविर सम्पन्न 

राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड गाइड प्रशिक्षण एवं एडवांस कोर्स शिविर सम्पन्न 
X

चित्तौड़गढ़ । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यक्रमानुसार स्काउट - गाइड राज्य प्रशिक्षण शिविर केन्द्र न. 1 आबू पर्वत जिला सिरोही पर 26 से 30 मई 2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड गाइड प्रशिक्षण शिविर एवं 26 मई से 01 जून 2023 तक आयोजित गाइड कैप्टन एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर सर्वधर्म प्रार्थना सभा व माउन्ट आबू  भ्रमण के साथ संपन्न हुआ। 

चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सी.ओ. (स्काउट) ने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड गाइड प्रशिक्षण शिविर में रा.बा.उ.मा. वि. चित्तौड़गढ की गाइडर व अध्यापिका सुषमा पुरोहित के नेतृत्व में स्थानीय विद्यालय की 5 गाइड अभिलाषा सुखवाल, ममता सुखवाल, जया माली, निशा कुमावत, विधि प्रतापत एवं महात्मा गाॅधी रा. वि. स्टेशन चित्तौड़गढ़ से 1 गाइड अदिति सुखवाल ने शिविर में सहभागिता कर राष्ट्रपति अवार्डका प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके साथ ही  न्यू आर्दश विद्या निकेतन उ.मा.वि. रावतभाटा से हर्षिता चौधरी ने राज्य स्तरीय गाइड कैप्टन एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता कर जिले का प्रतिनिधित्व किया ।

राष्ट्रपति अवार्ड गाइड प्रशिक्षण शिविर का संचालन कल्पना शर्मा सी.ओ. गाइड अलवर एवं गाइड कैप्टन एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर का संचालन अंजना शर्मा, सहायक लीडर ट्रेनर उदयपुर ने किया। शिविर के अन्तर्गत संभागियों को स्काउट गाइड संगठन की जानकारी, संगठन का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डागीत, राष्ट्रगान, प्रभाती, शयनगीत, ध्वज शिष्टाचार, खोज के चिन्ह, हाथ व सीटी के संकेत, रूढिवादी चिन्ह, गाॅठे, प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना, बिना बर्तन के खाना बनाना, पायनीयरिंग प्रोजेक्ट, हाईक, दक्षता बैज, दीक्षा संस्कार, मानसभा, आदि पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही शिविर के अन्तर्गत संभागियों को आबू पर्वत के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया।

जिले की इस उपलब्धि पर शिक्षा विभागीय अधिकारियों  लखमा राम मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ एवं पदेन जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड चित्तौड़गढ़,  प्रमोद कुमार दशोरा अति. जिला परियोजना समन्वयक समसा एवं जिला कमिश्नर स्काउट, कल्पना शर्मा, जि.शि.अधि. मा.शि. एवं जिला कमिश्नर गाइड, राजेन्द्र कुमार शर्मा जि.शि.अधि. प्रा.शि. चित्तौड़गढ़ जिला कमिश्नर कब, लीला चतुर्वेदी ए.सी.पी व जिला कमिश्नर बुलबुल,  गौतम कूकड़ा प्राचार्य महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ व जिला कमिश्नर रोवर, ममता शर्मा, प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ व जिला कमिश्नर रेंजर,  उम्मेद सिंह बोयत जिला कोषाध्यक्ष, लीडर ट्रेनर इन्द्र लाल आमेटा, लक्ष्मी नारायण दशोरा, चतर सिंह राजपूत, अखिलेश श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण शर्मा, सत्य नारायण सोमानी, लक्ष्मी लाल आचार्य, जया रानी राठौड़ मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ एवं पदेन प्रभारी सहायक जिला कमिश्र गाइड,  प्रज्ञा जैन प्रधानाचार्य रा.बा.उ.मा.वि. चित्तौड़गढ़, शंभू लाल भट्ट प्रधनाचार्य रा.उ.मा.वि. पुरूषार्थी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट, ज्योति लढ्ढा प्रधानाचार्य महात्मा गाॅधी राजकीय विद्यालय स्टेशन चित्तौड़गढ़, स्थानीय संघ चित्तौड़गढ़ सचिव पंकज दशोरा, सतीश दशोरा, कोषाध्यक्ष राज कुमार सुखवाल, देवकी नन्दन वैष्णव, गाइडर शीला दशोरा, शोभना शर्मा, रेखा वैष्णव, रेखा कुमावत एवं अन्य स्काउटर गाइडर ने जिले की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया । 

Next Story