राज्य स्तरीय रोवर-रेंजर एवं स्काउटर-गाइडर साहसिक शिविर सम्पन्न

राज्य स्तरीय रोवर-रेंजर एवं स्काउटर-गाइडर साहसिक शिविर सम्पन्न
X

चित्तौड़गढ़:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, राज्य मुख्यालय जयपुर केतत्वााधान राज्य से बाहर नेशनल एडवेंचर इन्स्टीट्यूट कुर्सीयांग दार्जिलिंग (पश्चिमबंगाल) पर राज्य स्तरीय रोवर/रेंजर साहसिक शिविर का आयोजन दिनांक 08 से 12 जून 2023 तकएवं स्काउटर/गाइडर शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन 12 से 16 जून 2023 तक किया गया ,
जिसमें जिले से 1 रोवर, 2 रेंजर, 2 स्काउटर एवं 1 गाइडर ने भाग लिया। शिविर से वापसलौटने पर सभी संभागियों का स्काउट गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ द्वारा स्वागत
किया गया।चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सर्कल आॅर्गेनाइजर (स्काउट) ने बताया कि राज्य मुख्यालय जयपुरके वार्षिक कार्यक्रम सत्र 2023-24 के अनुसार राजस्थान से बाहर ग्रीष्मकालीन राज्य स्तरीय रोवररेंजर साहसिक शिविर का आयोजन 08 से 12 जून 2023 तक नेशनल एडवेंचर इन्स्टीट्यूटकुर्सीयांग दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) पर किया गया जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले से यू.एस.ओस्तवाल आर्टस् एण्ड काॅमर्स काॅलेज डूंगला से राज्य पुरस्कार रेंजर इशिता गौड,मेवाड़ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ से निपुण रेंजर लक्ष्मी सुखवाल एवं61वाॅ ओपन रोवर क्रू चित्तौड़गढ़ से राज्य पुरस्कार रोवर युवराज तम्बोली ने सफलतापूर्वक सहभागिता की। इसी प्रकार राज्य स्तरीय स्काउटर/गाइडर शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन12 से 16 जून 2023 तक किया गया जिसमें रा.उ.मा.वि. रेवाड़ा, राशमी से स्काउट मास्टर सत्य नारायण शर्मा, स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल मालीखेड़ा से स्काउट मास्टर व स्थानीय संघ सचिव भूपालसागर   पूरणमल तेली एवं रा.उ.मा.वि. भॅवरकिया से गाइडर आशा वीरवाल ने सहभागिता की। शिविर के अन्तर्गत संभागियों को दार्जिलिंग, कुर्सीयांग, टी गार्डन, फ्लाॅवर गार्डन, नेपाल बार्डर, चिन्मय पाईन्ट, नेताजी म्यूजियम, मिरकी लेक, महाकाल टेम्पल, गुरमारा नेशनल पार्क आदि दर्शनीय स्थानों का भ्रमण कराया गया एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया गया। शिविर का संचालन  पूरण सिंह शेखावत, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशन में किया गया। प्रशिक्षक के रूप में  एल.आर. शर्मा सी.ओ. स्काउट रा.मु. जयपुर,   महेश कालावत सी.ओ. स्काउट जिला मुख्यालय झुन्झनू,   कल्पना शर्मा सी.ओ. गाइड अलवर एवं   डिम्पल दवे सी.ओ.गाइड पाली ने अपनी सेवाये प्रदान की।

 

Next Story