राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन, 42 प्रतिभाओं का सम्मान
चित्तौड़गढ़ । ऊर्जा,प्रेरणा एवं ज्ञान की इस धरती से सभी बाल वैज्ञानिक नई प्रेरणा लेकर देश को उन्नत बनाने का संकल्प लें ,ताकि हम विश्व मानवता को खुशहाल बना सकें ।
56 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के समापन समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि एकाध असफलता से हताश नहीं होना है ,अपनी कमियों को दूर कर देश को चिकित्सा ,शिक्षा वाणिज्य, तकनीकी, अंतरिक्ष सहित विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ाना है।
समारोह में बोलते हुए आरएससीईआरटी उदयपुर की निदेशक कविता पाठक ने कहा कि अपने निकट के वातावरण का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अपनी विज्ञान की अभिवृत्ति एवं अभिरुचि को लगातार आगे बढ़ाकर अपनी शोधवृत्ति को मांजना चाहिए। उन्होंने इस प्रदर्शनी में देखे गए विभिन्न मॉडलों की खासियतों का बारीकी से जिक्र किया और कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर समावेशी विकास का प्रयास करना चाहिए।
समारोह को संबोधित करते हुए आरएससीईआरटी के उपनिदेशक कमलेंद्र सिंह ने कहा कि यहाँ राज्य भर की भावी धरोहर आई है, यह आयोजन इन्हें सुरक्षित एवं संवर्धित करने का बड़ा माध्यम है। समारोह को मेवाड़ विश्वविद्यालय के वॉइस चांसलर आलोक मिश्रा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कृष्णा चाष्टा ने भी संबोधित किया ।
प्रदर्शनी के महत्वपूर्ण पक्षों पर आरएससीईआरटी के संयुक्त निदेशक कैलाश चंद्र तेली ने प्रकाश डाला। समारोह का संचालन डॉ.कनक जैन एवं रणवीर सिंह ने किया। समारोह के प्रारंभ में आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान श्री शंभू लाल भट्ट ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी प्रभारी श्रीमती अनामिका चैधरी ने प्रस्तुत किया । समारोह के दौरान पुरुषार्थी विद्यालय की बालिकाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य एवं बलिदान की गाथा की जोरदार प्रस्तुति दी । समापन समारोह में समसा के एडीपीसी प्रमोद दशोरा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के उपनिदेशक एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार सहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, पार्षद टिंकू दमानी ,राजेश कुमार तथा प्रवक्ता महेंद्र शर्मा भी मौजूद थे।
42 प्रतिभाओं का सम्मान किया
समापन समारोह के दौरान जूनियर एवं सीनियर समूह में प्रादर्श के विभिन्न छह वर्गों के प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप शिक्षा विभाग द्वारा नकद राशि के साथ-साथ मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा बैग ,टी-शर्ट एवं प्रतीक चिह्न भी पारितोषिक के रूप में दिए गए
प्रादर्श में जूनियर वर्ग मंे भूमिका टांक, मयंक बैरागी, अक्षत राज सिंह राजावत, रूचि शर्मा, शौर्य राजपुरोहित, अंकित यादव, प्रथम रहे। इसी तरह सीनियर वर्ग में चेतना मेहरा, शुभाक्षी, मोहम्मद तौफिक भाटी, वैभव कुमार, संजय कुमार, तथा स्नेहा चुण्डावत प्रथम रहे।
जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान पर लविक्षा गालव, शाहरूख शान, राजवीर जांगिड़, ललित, उपेन्द्र तथा दक्ष सुथार रहे।सीनियर वर्ग में खुशी, पायल जाट, भरत, पियुष सुवालका, वीक्षीका यादव तथा प्रिया बैरवां द्वितीय रहे।
इसी तरह जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान पर तौसिफ अली, युवांशी गुप्ता, छाया बुनकर, कामना गोस्वामी, मोलिका प्रजापत, वीरेन्द्र रहे। एवं सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान पर सत्यशरण, ख्वाहिश दाबी, कौशिक पंचाल, तुषार चैहान, हर्ष सुथार एवं लखन बैरागी रह।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम गुनिशा शर्मा द्वितीय नवीन कुमार एवं तृतीय राखी सिंगला रही। सेमीनार प्रतियोगिता में ध्रुव गोदारा प्रथम, रति खन्नावालिया द्वितीय तथा मुग्धा पण्डया तृतीय रही।
इस आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों ,शिक्षकों एवं निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। शानदार आयोजन के लिए आयोजक संस्था प्रधान शंभू लाल भट्ट का भी पगड़ी पहनाकर अतिथियों ने स्वागत किया।
मेला फोल्डर का विमोचन
मेले से संबंधित जानकारी से युक्त मेला फोल्डर का विमोचन भी समारोह के दौरान किया गया।