कोटड़ी में 7 मार्च को आयोजित होगा राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) जिले के कोटड़ी पत्रकार संघ की बैठक रविवार को चावण्डिया गाँव पक्षी विहार क्षेत्र चामुंडा माता मंदिर परिसर में अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष भवानीशंकर चौधरी के सानिध्य में आयोजित हुई | बैठक में हर वर्ष आयोजित होने वाले पत्रकार सम्मेलन के बारे में विचार विमर्श किया गया | अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि कोटड़ी पत्रकार संघ गत वर्ष की भांति श्री चारभुजा नाथ के दरबार मे पत्रकार सम्मेलन करने जा रहा है | जिसमे इस बार राज्य स्तर पर पत्रकारिता क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली प्रमुख हस्तियों के साथ ही संभाग क्षेत्र के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा | पत्रकार संघ कोटड़ी का गत वर्ष 7 मार्च को गठन हुआ था | जिसमे जिले के सभी संघटनों एवं मीडिया जगत के पत्रकारों ने भाग लिया था | इस बार कार्यक्रम को ओर भव्य बनाने के लिए कोटड़ी क्षेत्र के पत्रकार राज्य स्तर के पत्रकारों को कोटड़ी सम्मेलन में आमंत्रित कर रहै है | जिसके लिए अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया पत्रकार भैरू चौधरी, दिनेश पारीक, बनवारी पाराशर, जसवंत पारीक, सांवरमल वैष्णव, अनिता बबलू पोखरना, यशोदा श्याम पाराशर को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई | पत्रकार नन्दलाल दरोगा, रामनारायण शर्मा, सुनील सिंह, दिनेश पाराशर, रमेश डाड सहित अन्य मोझुद पत्रकारों को अलग अलग कार्यभार सौंपी गई | इस दौरन समाजसेवी शंकर सिंह, शुभम ओझा, राधेश्याम जाट सहित अन्य लोग मोजूद रहे ।