राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से
X
By - Bhilwara Halchal |23 Oct 2023 5:16 PM IST
भीलवाड़ा। जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा, 68वीं राजस्थान राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता 25 से 29 अक्टूबर तक सुखाडिय़ा स्टेडियम में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता को लेकर यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव श्याम बिड़ला ने बताया कि पहली बार भीलवाड़ा में होने वाली प्रतियोगिता में 300 बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। इसमें इंटरनेश्नल स्तर के पांच खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। सभी प्रतियोगियों को नगद पुरुस्कार, ट्रॉफी व गिफ्ट प्रदान किए जाएंगे। सभी मैच सुबह 9 से शाम 7 बजे तक होंगे। आयोजन सचिव बिड़ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।
Next Story